logo

सास ने पेड़ से तो बहू ने कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पारिवारिक विवाद से थी दोनों परेशान 

HANG.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र से शुक्रवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां लक्ष्मणपुर लाल नगर गांव में पारिवारिक विवाद से परेशान होकर सास और बहू ने अलग-अलग जगहों पर फांसी लागकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गयी है। 

मिली जानकारी के अनुसार पहले 35 वर्षीय संगीता देवी ने अपने घर के अंदर साड़ी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह से वह लंबे समय से परेशान थी। घटना के करीब 10 मिनेट बाद उसकी 62 वर्षीय सास छोटका देवी भी खेत की ओर जाकर पेड़ से फांसी लगा ली। 
पुलिस के अनुसार, संगीता के फांसी लगाने के वक्त उसका छोटा बच्चा और सास का विकलांग पति घर में मौजूद थे। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़ा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना के समय संगीता का पति और 3 देवर काम के सिलसिले में बाहर थे। जब उन्हें खबर मिली तो उन्होंने तुरंत घर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। 

Tags - National News National Hindi News Mother-in-law and Daughter-in-law Suicide Uttar Pradesh